IPL 2025 Auction: 1500 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज की हो गई घनघोर बेइज्जती, ऑक्शन में नहीं पुकारा गया नाम
IPL Auction 2025: इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए अपना नाम दिया था. हालांकि, ऑक्शन में इस दमदार बॉलर का नाम नहीं पुकारा गया.
James Anderson, IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी हो चुकी है. अब आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी टीमें तैयार हैं. इस बार की नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके. हालांकि, कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. हम इस आर्टिकल में एक ऐसे ही तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं.
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 42 साल के जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 की नीलामी में अपना नाम दिया था. हर कोई यह देखना चाह रहा था कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज को कौन खरीदेगा. हालांकि, नीलामी के दोनों दिन फैंस सिर्फ इंतजार ही करते रह गए. ऑक्शन में एंडरसन का नाम ही नहीं पुकारा गया. इसका मतलब साफ है कि किसी भी टीम ने एंडरसन में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
एंडरसन ने आईपीएल के लिए अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रुपये का रखा था. वह अपने करियर में इससे पहले कभी भी आईपीएल में नहीं खेले हैं. यहां तक उन्होंने अपने करियर का आखिरी टी20 मैच करीब 10 साल पहले खेला था. एंडरसन इंग्लैंड के लिए बीते कई सालों से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने जुलाई, 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में आखिरी मुकाबला खेलकर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम लगाया. अब उन्होंने दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन आईपीएल की नीलामी में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.
जेम्स एंडरसन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह आईपीएल में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं. उन्होंने बीबीसी रेडियो से बातचीत में कहा था, "मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी खेल के लिए जुनून है. मैंने कभी आईपीएल में नहीं खेला है और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास अभी भी बहुत कुछ है."
जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट और वनडे में 269 विकेट हैं. वहीं उन्होंने फर्स्ट क्रिकेट क्रिकेट में 1126 विकेट, लिस्ट ए में 358 विकेट और टी20 में 41 विकेट लिए हैं. इस तरह से उनके नाम 1500 से भी ज्यादा विकेट हैं.