IND Vs ENG 5th Test Match: भारत और इंग्लैंड के एक जुलाई से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला एक जुलाई से शुरू होने जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से यह टेस्ट करीब 10 महीने बाद खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम को हालांकि इस टेस्ट से पहले बड़ी राहत मिलती दिख रही है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं.
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बनेंगे. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को एंडरसन के जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है. बेन स्टोक्स ने कहा, ''जेम्स एंडरसन तेजी से ठीक हो रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि एंडरसन भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होंगे.''
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. भारत के पास आखिरी टेस्ट जीतकर इतिहास रचने का मौका है. लेकिन जेम्स एंडरसन का फिट होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.
एंडरसन ने की शानदार वापसी
जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है. एंडरसन को एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन इंग्लैंड टीम के मैनेजमेंट में हुए बदलाव के बाद एंडरसन की टीम में वापसी हो गई.
एंडरसन ने वापसी करते ही दिखा दिया कि आखिर क्यों वो 39 साल की उम्र में भी दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने.