आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का ऐतिहासिक टेस्ट मैच देख रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने बताई कई अहम बातें
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने शनिवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे महज 52 साल के थे. हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ.
![आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का ऐतिहासिक टेस्ट मैच देख रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने बताई कई अहम बातें James Erskine says Shane Warne was watching cricket not drinking before death आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का ऐतिहासिक टेस्ट मैच देख रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने बताई कई अहम बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/b0cb215adfd18eba47859e6c0ee2c506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शुक्रवार को हुई शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत के बारे में अब कुछ बातें सामने आ रही हैं. लंबे अरसे से वॉर्न के मैनेजर रहे जेम्स एरिकसन (James Erskine) ने इन बातों को सार्वजनिक किया है. एरिकसन ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'सिडनी हेराल्ड' से बातचीत के दौरान बताया कि शेन वॉर्न जब कमरे में अचेत अवस्था में मिले तो उनके सामने टीवी पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का ऐतिहासिक मुकाबला चल रहा था. इसके साथ ही मैनेजर ने वॉर्न के बारे में कई और बातें भी साझा कीं.
एरिकसन ने बताया, 'वॉर्न को शाम 5 बजे कुछ लोगों से मिलना था. नियो (वार्न के दोस्त और हाल ही में रिलीज हुई वॉर्न की एक डॉक्यूमेंट्री के एग्जीक्यूटीव प्रोड्यूसर) उनके पास वाले कमरे में ही थे. नियो हमेशा वक्त के पाबंद हैं. वह वार्न के कमरे में समय पर पहुंच गए. नियो ने यह महसूस किया कि वॉर्न ठीक नहीं हैं. वॉर्न की धड़कने थम चुकी थी. नियो ने मुंह से मुंह लगाकर उन्हें सांस देने की कोशिश की. 20 मिनट बाद एंबुलेंस आई और इसके ठीक एक घंटे बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.'
एरिकसन के मुताबिक, वॉर्न डाइटिंग के कारण शराब से पूरी तरह दूरी बना चुके थे. एरिकसन कहते हैं, 'वे यूं भी ज्यादा शराब नहीं पीते थे. हर कोई सोचता है कि वॉर्न बहुत बड़े शराबी थे लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने उन्हें 10 साल पहले वाइन की एक क्रेट भेजी थी, लेकिन वो आज भी वैसी ही पड़ी हुई है. वे ज्यादा शराब नहीं पीते थे और न ही ड्रग्स लेते थे. ड्रग्स से तो उन्हें नफरत थी.'
एरिकसन ने आगे बताया, 'वह केवल वही चीजें करते थे, जो उन्हें पसंद होती थी. वे पोकर खेलते थे. उन्हें गोल्फ बहुत पसंद था. बच्चों के साथ रहना और खुद के लिए वक्त निकालना ही उनके शौक थे.'
एरिकसन ने यह भी कहा कि जब शेन वॉर्न के बच्चों (ब्रुक, समर, जैक्सन) को उनके निधन का पता चला तो वे तीनों पूरी तरह बिखर गए थे. इसके बाद वॉर्न के पिता कीथ अपने पोते-पोतियों से मिलने गए और उन्हें संभाला.'
गौरतलब है कि शेन वॉर्न थाईलैंड में अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. यहां उन्हें एक विला के कमरे में अचेत अवस्था में पाया गया. अब तक जो जानकारियां उपलब्ध हैं, उनके मुताबिक, शेन वॉर्न का निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ. 52 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें..
आज तक भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है श्रीलंकाई टीम, ऐसा है ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड
यूक्रेन पर हमला कर खेलों में अलग-थलग पड़ा रूस, अब वर्ल्ड एथलेटिक्स ने लगाया बैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)