James Faulkner leaves pakistan super league: ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर जेम्स फॉकनर ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 को छोड़ दिया है. फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अनुबंध के पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है. फॉकनर का आरोप है कि पीसीबी ने अनुबंध का भुगतान नहीं किया है. इस वजह से वे पीएसएल 2022 को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं. फॉकनर ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी फैंस के साथ शेयर की.


फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं. लेकिन दुर्भाग्य से मुझे पिछले 2 मैचों से हटना पड़ा और पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़ना पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे कॉन्ट्रेक्ट का भुगतान नहीं कर रहा है. मैं यहां पूरे टाइम तक रहा हूं और वे मुझसे लगातार झूठ बोल रहे हैं.






उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि वे पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी चाहते थे. लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में जो उनके साथ हुआ वह अपमानजनक है. उन्होंने लिखा, यह छोड़ने में दुख हो रहा है, क्योंकि मैं पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था, क्योंकि यहां बहुत सारी युवा प्रतिभाएं हैं और प्रशंसक भी अद्भुत हैं. लेकिन पीसीबी और पीएसएल की तरफ से मुझे जो ट्रीटमेंट मिला है, वह मेरा अपमान है. मुझे यकीन है कि आप सभी मेरी स्थिति को समझेंगे.






बता दें कि फॉकनर अब तक 69 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 96 विकेट झटके हैं. जबकि 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं. वे पीएसएल के साथ-साथ आईपीएल में भी खेले हैं.


यह भी पढ़ें : Ranji Trophy में भी फ्लॉप रहा पुजारा का बल्ला, शून्य पर लौटे पवेलियन; फैंस कर रहे जमकर खिंचाई