SunRisers Hyderabad Pace Bowling Coach: आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल टीम के बॉलिंग कोच में बदलाव हो गया है. इस सीज़न डेल स्टेन टीम के फास्ट बॉलिंग कोच नहीं होंगे. उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फ्रैंकलिन हैदराबाद के बॉलिंग कोच के रूप में नज़र आएंगे. तो क्या स्टेन ने हमेशा के लिए हैदराबाद से रास्ते अलग कर लिए हैं? तो ऐसा नहीं है, बल्कि सिर्फ इस सीज़न वो टीम के साथ नहीं दिखाई देंगे. 


फ्रेंचाइज़ी ने बताया कि कुछ निजी कारणों के चलते स्टेन इस सीज़न टीम को ज्वाइन नहीं करेंगे. इससे ये तो साफ है कि वो सिर्फ इसी सीज़न टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. हैदराबाद ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट कर लिखा, "डेल स्टेन इस सीज़न निजी कारणों के चलते टीम से नहीं जुड़ेंगे और जेम्स फ्रैंकलिन इस सीज़न के लिए फास्ट बॉलिंग कोच होंगे."


फ्रैंकलिन ने न्यूज़ीलैंड के लिए खेले तीनों फॉर्मेट


फ्रैंकलिन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 2001 से 2013 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 31 टेस्ट, 110 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उन्होंने टेस्ट में 33.97 की औसत से 82 विकेट, वनडे में 41.40 की औसत से 81 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 20.85 की औसत से 20 विकेट लिए. 


फ्रैंकलिन ने 2011 और 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला था. अब 2024 के ज़रिए वो आईपीएल में बतौर कोच डेब्यू करेंगे. हालांकि इससे पहले फ्रैंकलिन कोच के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लिश काउंटी क्लब डरहम और पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ सहायक कोच के रूप में काम किया. 


बॉलिंग कोच के साथ फ्रैंकलिन अपने पुराने साथी डेनियल विटोरी के साथ जुड़ेंगे. विटोरी को हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में हेड कोच बनाया था. 




कप्तानी में भी हुआ बड़ा बदलाव


गौरतलब है कि फास्ट बॉलिंग कोच के अलावा हैदराबाद की टीम में कप्तान के रूप में भी बदलाव देखने को मिला है. टीम ने आईपीएल 2024 के लिए वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान पैट कमिंस को टीम की कमान सौंप दी है. इससे पहले आईपीएल 2023 में एडन मार्करम ने टीम की कमान संभाली थी.  


 


ये भी पढ़ें...


WPL Points Table: दिल्ली की जीत के बाद रोचक हुआ प्वॉइंट्स टेबल, RCB के लिए कितनी हैं उम्मीदें?