एक्सप्लोरर
Advertisement
इरफान पठान ने बताया, 'बड़ौदा में कैम्प लगाएगी जम्मू-कश्मीर की टीम'
जम्मू-कश्मीर टीम के कोच और मेंटोर इरफान पठान ने ये साफ कर दिया कि टीम आगामी टूर्नामेंट की तैयारी बड़ौदा में रहकर करेगी.
जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य नहीं होने की वजह से जम्मू कश्मीर की टीम बड़ौदा में अपना शिविर लगाएगी. टीम इंडिया के स्टार और जम्मू-कश्मीर के कोच इरफान पठान ने ये साफ कर दिया कि टीम आगामी टूर्नामेंट की तैयारी बड़ौदा में रहकर करेगी.
यह फैसला श्रीनगर में मौजूदा परिस्थितियों को देखकर लिया गया है. घाटी में हाल ही में खिलाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से राज्य से बाहर जाने को कहा था. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला किया.
इरफान ने कहा, "अभी तक सभी खिलाड़ी जम्मू में इकट्ठा हो गए हैं. कुल 27 खिलाड़ी हैं, जिनमें से आधे जम्मू और आधे कश्मीर में से हैं. हमने बैठक की थी और फैसला किया था कि हम स्थानीय टीवी चैनल पर विज्ञापन देंगे. लड़के जम्मू में आ गए हैं और अब हम बड़ौदा में शिविर लगाएंगे."
उन्होंने कहा, "यह शिविर गुरुवार से मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा."
घरेलू सीजन शुरू हो चुका है. दलीप ट्रॉफी इस समय जारी है और इसके बाद वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी. रणजी ट्रॉफी का लीग दौर नौ दिसंबर से शुरू होगा.
जम्मू एवं कश्मीर की क्रिकेट संघ को भी सभी क्रिकेट संबंधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया है.
बीते महीने जेकेसीए के अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था कि सुरक्षा कारणों की वजह से खिलाड़ियों से राज्य छोड़ जाने को कहा गया है.
भारतीय सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से राज्य में व्याप्त स्थिति को देखकर खिलाड़ियों को राज्य छोड़ने के लिए कहा गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion