एक्सप्लोरर
Advertisement
महिला IPL टी20 चैलेंज में खेलने वाली पहली कश्मीरी क्रिकेटर होंगी जसिया अख्तर
महिलाओं की टी-20 प्रतियोगिता 6 मई से खेली जाएगी. टूर्नामेंट के मैच 6, 8 और 9 मई को खेले जाएंगे, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 मई को होगा. सभी मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे.
जम्मू और कश्मीर के शोपियां के बरदीपोरा की जसिया अख्तर को महिला टी-20 चैलेंज के लिए चुना गया है. जसिया पंजाब की महिला टीम के लिए खेलती हैं. अब उन्हें 6 मई से शुरू होने वाली महिला इंडिया प्रीमियर लीग के लिए बुलाया गया है.
जसिया ने बताया कि उन्हें 24 अप्रैल को बीसीसीआई की ओर से फोन आया और उन्हें 2 मई को टीम में शामिल होने के लिए कहा गया. यह इस युवा लड़की के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह जम्मू-कश्मीर की पहली महिला हैं, जो इस टी-20 चैलेंज का हिस्सा होंगी. जसिया ट्रेलब्लैज़र्स टीम के लिए चुनी गई हैं.
अपनी इस उपल्बधि पर जसिया ने कहा, “आईपीएल में मेरा सेलेक्शन हुआ है. मैं बेहद खुश हूं मेरी मेहनत रंग लाई है. मुझे इंतज़ार का फल मिला है. मैंने हिम्मत नहीं हारी. मेरी सभी से गुज़ारिश है कि हिम्मत करो सब कुछ नौकरी नहीं होती, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए. मुझे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा, मगर जब मैंने ये सुना कि मैं आईपीएल में चुनी गई हूँ तब मैं सब भूल गई. मेरी कामयाबी के पीछे मेरा परिवार है खास कर मेरे पिता.”
जसिया के परिवार वाले भी बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी मेहनत रंग लाइ और उनकी बेटी ने वो सब हासिल किया जिसका उसने सपना देखा था. जसिया के सेलेक्शन पर उनके पिता ने कहा, “जब हमने सुना की ये (जसिया) चुनी गई है, तो हम बेहद खुश हुए. हमें यकीन नहीं हुआ कि ये बच्ची यहां तक पहुंच गई. मैं दिन भर मज़दूरी करता था और पैसे जोड़ता था और इसे पैसे भेजता था. सरकार ने मदद नहीं की. मगर मैंने हिम्मत नहीं हारी और कुछ नहीं किया मकान नहीं बनाया, मगर इसके पीछे रहा. मैं बेहद खुश हूं कि मेरी बच्ची यहां तक पहुंची है. गांव वाले इसे गलत मानते थे, मगर मुझे इस पर यकीन था, और इसने वो करके दिखाया." गौरतलब है कि महिलाओं की टी-20 प्रतियोगिता 6 मई से खेली जाएगी. टूर्नामेंट के मैच 6, 8 और 9 मई को खेले जाएंगे, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 मई को होगा. सभी मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे.Congratulations to Jasia Akhtar from Shopian on being selected for the Women’s Indian Premier League (IPL) that starts on 6th May at Sawai Mansingh Stadium in Jaipur. Well done! pic.twitter.com/DHUsldIeh2
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 26, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion