जम्मू और कश्मीर के शोपियां के बरदीपोरा की जसिया अख्तर को महिला टी-20 चैलेंज के लिए चुना गया है.  जसिया पंजाब की महिला टीम के लिए खेलती हैं. अब उन्हें 6 मई से शुरू होने वाली महिला इंडिया प्रीमियर लीग के लिए बुलाया गया है.

जसिया ने बताया कि उन्हें 24 अप्रैल को बीसीसीआई की ओर से फोन आया और उन्हें 2 मई को टीम में शामिल होने के लिए कहा गया. यह इस युवा लड़की के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह जम्मू-कश्मीर की पहली महिला हैं, जो इस टी-20 चैलेंज का हिस्सा होंगी. जसिया ट्रेलब्लैज़र्स टीम के लिए चुनी गई हैं.

अपनी इस उपल्बधि पर जसिया ने कहा, “आईपीएल में मेरा सेलेक्शन हुआ है. मैं बेहद खुश हूं मेरी मेहनत रंग लाई है. मुझे इंतज़ार का फल मिला है. मैंने हिम्मत नहीं हारी. मेरी सभी से गुज़ारिश है कि हिम्मत करो सब कुछ नौकरी नहीं होती, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए. मुझे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा, मगर जब मैंने ये सुना कि मैं आईपीएल में चुनी गई हूँ तब मैं सब भूल गई. मेरी कामयाबी के पीछे मेरा परिवार है खास कर मेरे पिता.”




जसिया के परिवार वाले भी बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी मेहनत रंग लाइ और उनकी बेटी ने वो सब हासिल किया जिसका उसने सपना देखा था.

जसिया के सेलेक्शन पर उनके पिता ने कहा, “जब हमने सुना की ये (जसिया) चुनी गई है, तो हम बेहद खुश हुए. हमें यकीन नहीं हुआ कि ये बच्ची यहां तक पहुंच गई. मैं दिन भर मज़दूरी करता था और पैसे जोड़ता था और इसे पैसे भेजता था. सरकार ने मदद नहीं की. मगर मैंने हिम्मत नहीं हारी और कुछ नहीं किया मकान नहीं बनाया, मगर इसके पीछे रहा. मैं बेहद खुश हूं कि मेरी बच्ची यहां तक पहुंची है. गांव वाले इसे गलत मानते थे, मगर मुझे इस पर यकीन था, और इसने वो करके दिखाया."

गौरतलब है कि महिलाओं की टी-20 प्रतियोगिता 6 मई से खेली जाएगी. टूर्नामेंट के मैच 6, 8 और 9 मई को खेले जाएंगे, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 मई को होगा. सभी मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे.