अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने इतिहास रच दिया है. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जसकरन मल्होत्रा ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए. जसकरन वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. जसकरन से पहले सिर्फ हर्शेल गिब्स ही वनडे क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों में 6 सिक्स लगाए थे. 


वनडे क्रिकेट के अलावा दो बार टी20 इंटरनेशनल में भी एक ओवर में 6 छक्के लग चुके हैं. भारत के युवराज सिंह ने 2007 में हुए पहले टी20 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज किरण पोलार्ड ने भी एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया. कुल मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में चार मौकों पर एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े जाने का कारनामा हो चुका है. 



जसकरन ने जड़ा शानदार शतक


विकेटकीपर बल्लेबाज जसकरन उस वक्त बल्लेबाजी करने आए थे जब अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.2 ओवर में महज 29 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद जसकरन ने एक छोर को मजबूती से संभाल लिया और अमेरिका की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.


जसकरन के शतक के बावजूद अमेरिका की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नज़र नहीं आ रही थी. जसकरन ने अमेरिकी पारी के आखिरी ओवर में अपने गियर शिफ्ट कर लिए. जसकरन ने आखिरी ओवर की सभी 6 गेंदों को 6 रन के लिए बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया. 


जसकरन की नाबाद 173 रन की पारी की बदौलत अमेरिका 50 ओवर में 271 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुए. इस लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 137 रन पर ही ऑलआउट हो गई और अमेरिका ने मैच को 134 रन से जीत लिया. 


जसकरन को अपनी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि युवराज की तरह जसकरन मल्होत्रा का जन्म भी चंडीगढ़ में ही हुआ हैं.


T20 World Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, राशिद खान की जगह मोहम्मद नबी बने कप्तान