IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की शुरुआत से पहले ही टीमें एक्शन में आ गई हैं. 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी से पहले खिलाड़ियों की ट्रेडिंग शुरु हो चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेन्ड्रॉफ को मुंबई इंडियंस की टीम में ट्रेड किया है. पिछले सीजन की नीलामी में आरसीबी ने बेहरेन्ड्रॉफ को 75 लाख रूपये की बेस प्राइस में खरीदा था. 2018 में भी बेहरेन्ड्रॉफ मुंबई की टीम का हिस्सा बने थे.


अपने आईपीएल करियर में बेहरेन्ड्रॉफ अब तक तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं. 2018 में मुंबई के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था और फिर पिछले सीजन आरसीबी में गए थे. अब एक बार फिर उनकी मुंबई में वापसी हो चुकी है. बेहरेन्ड्रॉफ ने 2019 सीजन में मुंबई के लिए अपनी लीग डेब्यू किया था और पांच मैचों में पांच विकेट लिए थे. इसके बाद से भले ही वह लीग का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.


16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी नीलामी


आईपीएल 2023 की नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को बेंगलुरु में होना है. तीन साल के बाद टूर्नामेंट के होम और अवे फॉर्मेट की वापसी होगी. इस साल सभी टीमें एक मुकाबला होम और एक अवे खेलेंगी. यही फॉर्मेट शुरु से चला आ रहा है, लेकिन कोरोना के कारण 2019 के बाद से इस फॉर्मेट के साथ टूर्नामेंट नहीं खेला जा सका था. IPL 2022 के लिए किए गए मेगा ऑक्शन में टीमों को 90 करोड़ रूपये की सैलरी पर्स मिली थी, लेकिन इस साल की नीलामी के लिए इसे 95 करोड़ रूपये किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 Auction: नीलामी की तारीख का हुआ एलान, बेंगलुरु में लगेगी खिलाड़ियों की मंडी; 3 साल बाद पुराने फॉर्मेट की वापसी