दिग्गज क्रिकेटर ने माना- लारा की बजाए सचिन तेंदुलकर को आउट करना था बेहद मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की तुलना की है.
![दिग्गज क्रिकेटर ने माना- लारा की बजाए सचिन तेंदुलकर को आउट करना था बेहद मुश्किल jason gillespie says, to bowl sachin is more tough rather than lara दिग्गज क्रिकेटर ने माना- लारा की बजाए सचिन तेंदुलकर को आउट करना था बेहद मुश्किल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/20173731/lara-sachin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. हालांकि ऐसे मुश्किल वक्त में भी मौजूदा खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं खिलाड़ी अपने करियर से जुड़े ऐसे खुलासे कर रहे हैं जो उनके खेलने के दौरान फैंस को मालूम नहीं चले. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने बताया है कि सचिन तेंदुलकर को आउट करने में उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती थी.
जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों को आउट करने में मुश्किल होती थी, लेकिन लारा की अपेक्षा सचिन को आउट करना ज्यादा मुश्किल था. गिलेस्पी ने अपने करियर के दौरान इन दोनों को आउट करना काफी मुश्किल बताया है.
गिलेस्पी ने कहा, "दोनों अलग तरह के खिलाड़ी थे, दोनों समान तरीके से मुश्किल. मुझे हमेशा लगता है कि सचिन को विकेट लेना थोड़ा मुश्किल होता था हालांकि वह लारा की तरह आपको मारते नहीं थे.''
महान बल्लेबाजों में शुमार हैं दोनों खिलाड़ी
उन्होंने कहा, "दोनों शानदार खिलाड़ी हैं. मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे अब इन दोनों को गेंदबाजी नहीं करना पड़ती. यह दोनों बेहतरीन थे. मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं आपके सामने बैठकर यह बता रहा हूं कि मैंने इन दोनों को गेंदबाजी की."
बता दें कि करीब दो दशक तक सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने अपने बल्ले के दम पर क्रिकेट की दुनिया पर राज किया. इन दोनों खिलाड़ी में से कौन ज्यादा बेहतर था इस बात को लेकर हमेशा बहस छिड़ी रहती है. हालांकि रिकॉर्ड्स के लिहाज से सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह हैं.
इरफान पठान का खुलासा, पाकिस्तान दौरे पर मियांदाद से इसलिए खफा हुए थे मेरे पिता![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)