Jason Holder Dream Hat trick: दुनिया के महान ऑलराउंडर में से एक वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी जेसन होल्डर ने अपनी ड्रीम हैट्रिक विकेट से पर्दा उठाया है. होल्डर ने उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें वह आउट करना चाहते हैं. होल्डर ने यह खुलासा ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान किया. होल्डर ने बताया कि वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट तीन लगातर गेंदों में लेना चाहते हैं. यह उनकी ड्रीम हैट्रिक होगी.


राहुल, रोहित और कोहली का लेना चाहते हैं विकेट
वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर ने बताया कि वह अपने ड्रीम हैट्रिक विकेट के रूप में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं. विराट और रोहित के नाम से फैंस नहीं चौंके पर होल्डर ने जब केएल राहुल का नाम लिया तो फैंस थोड़े चौंकते हुए नजर आएं. आपको बता दें कि केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं.


इस बल्लेबाज के सामने बॉलिंग मुश्किल
वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उन्हें किस बल्लेबाज के सामने बॉलिंग करना सबसे ज्यादा मुश्किल लगता है. होल्डर ने बताया कि ‘दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है. मेरे अनुसार वह दुनिया के सबसे खतरनाक बैट्समैन हैं’. होल्डर ने यह भी बताया कि ‘अगर उन्हें मौका मिले तो वह लसिथ मलिंगा द्वारा फेंकी जाने वाली यॉर्कर को चुराना चाहेंगे’. होल्डर ने अपने फेवरेट शॉट पर से भी पर्दा उठाया और बताया कि ‘मुझे कवर ड्राइव मारना काफी पसंद है’.


आपको बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 164 रनों से हराया था. वहीं दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 419 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.        


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: इस कारण अब तक बांग्लादेश नहीं पहुंच पाए जयदेव उनादकट, 12 साल का इंतजार और बढ़ा, नहीं खेल पाएंगे पहला टेस्ट