इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय पर दो मैचों का बैन लगा दिया है. हालांकि, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने रॉय पर बैन क्यों लगाया है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि जेसन रॉय को आईपीएल नहीं खेलने की वजह से बैन किया गया है.
ईसीबी ने कहा कि जेसन रॉय ने स्वीकार किया है कि उसका आचरण क्रिकेट के हितों के अनुकूल नहीं था या उससे क्रिकेट, ईसीबी और खुद उनकी छवि को ठेस पहुंची है. बता दें कि रॉय का प्रतिबंध अगले दो मैचों का है, लेकिन अगर उनका बर्ताव नहीं बदला तो उन्हें 12 महीनो के लिये निलंबित किया जा सकता है.
बैन के अलावा रॉय पर 2,500 यूरो का जुर्माना भी लगाया है. ईसीबी ने अपने बयान में कहा, क्रिकेट अनुशासन समिति के अनुशासन पैनल ने जेसन रॉय के खिलाफ अपना फैसला सुनाया. जेसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया है जो व्यवहार उन्होंने किया था वो उन्हें नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे क्रिकेट, ईसीबी और उनकी खुद की बदनामी होती है. जेसन ने ईसीबी की निर्देश 3.3 का उल्लंघन किया है.
उन्होंने आगे कहा, जेसन रॉय इंग्लैंड के अगले उन दो मैचों से सस्पेंड हो गए हैं जिनमें वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन ये निलंबन 12 महीने का भी हो सकता है. हालांकि ये उनके व्यवहार पर निर्भर करता है. इसके अलावा उन पर 2,500 यूरो का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें यह फाइन 31 मार्च 2022 तक भरना होगा.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: मयंक अग्रवाल और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन