Pakistan Super League: अगले साल जनवरी में खेले जाने वाले पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन के लिए खिलाड़ियों की ड्राफ्टिंग हो चुकी है. पीएसएल में आईपीएल की तरह खिलाड़ियों की नीलामी नहीं होती लेकिन इन्हें 6 अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाता है. सबसे महंगी कैटेगरी प्लेटिनम है. प्लेटिनम कैटेगरी में जिन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया जाता है, उन्हें सबसे ज्यादा कीमत चुकाई जाती है. इस बार पीएसएल की प्लेटिनम कैटगरी में वे 3 खिलाड़ी ड्राफ्ट किए गए हैं, जिन्हें IPL 2021 में कोई खरीददार नहीं मिला था.


1. जेसन रॉय


जेसन रॉय अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के लिए उन्होंने कई आतिशी पारियां खेली हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी में जेसन रॉय को निराशा हाथ लगी थी. उनके लिए कोई खरीददार सामने नहीं आया था. अब वे पीएसएल 2022 के ड्राफ्ट में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. जेसन रॉय ने अपने करियर में 262 टी20 मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 142.77 के स्ट्राइक रेट से 6842 रन बनाए हैं. पीएसएल 2022 में वे क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे


2. कॉलिन मुनरो


इंग्लैंड के जेसन रॉय की तरह ही न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो भी टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. मुनरो ने 314 टी20 मुकाबलों में 141.85 के स्ट्राइक रेट से 7792 रन बनाए हैं. वे दुनिया भर की टी20 लीग में खेल चुके हैं लेकिन आईपीएल 2021 की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. अब मुनरो पीएसएल 2022 के ड्राफ्ट में प्लैटिनम श्रेणी में हैं. उन्हें इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपनी टीम में शामिल किया है.


3. टिम डेविड


सिंगापुर का यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 2021 की नीलामी में अनसोल्ड रह गया था. उन्हें पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस ने अपनी टीम के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर जोड़ा है. टिम डेविड ने अपने टी20 करियर में 66 मुकाबले खेले हैं. उनका स्ट्राइक रेट 153.29 का है. वे अब तक 1490 रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें..


Ashes Series: जब बर्मिंघम में महज 2 रन से मिली थी इंग्लैंड को जीत, ऐसा रहा था एशेज का सबसे रोमांचक मैच


Ashes Series: बटलर का कमाल, हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, राजस्थान रॉयल्स ने बताया स्पाइडरमैन