ENG vs WI T20 Series: इंग्लैंड की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 23 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. इससे पहले इंग्लैंड टीम (England) ने बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट XI के साथ एक अभ्यास मैच खेला. इस मैच में इंग्लैंड ने 94 रन से विशाल जीत दर्ज की. इंग्लिश टीम की इस जीत के हीरो जेसन रॉय (Jason Roy) रहे, जिन्होंने 47 गेंदों पर 115 रनों की धुआंधार पारी खेली.
पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मैचों के दौरान जेसन रॉय चोटिल हो गए थे. उन्हें बीच टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. अब वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने अभ्यास मैच के साथ मैदान में वापसी की है. उन्होंने महज 36 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अपनी 115 रन की पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के जमाए.
इंग्लैंड ने अभ्यास मैच में दमदार जीत के साथ किया दौरे का आगाज़
जेसन रॉय की ताबड़तोड़ शतक की बदौलत इंग्लैंड टीम ने टी20 अभ्यास मैच में 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रॉय के 115 रन के अलावा टॉम बेंटन ने 32 रन, जेम्स विन्स ने नाबाद 40 रन और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 32 रन बनाए. इसके जवाब में बारबाडोस क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट XI की पूरी टीम महज 137 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने यह मुकाबला 94 रन से जीता.
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच जनवरी में टी-20 सीरीज और मार्च में टेस्ट सीरीज
दोनों देशों के बीच 23 जनवरी से 31 जनवरी तक 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे. इसके ठीक एक महीने बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. 8 मार्च से दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा.