एक्सप्लोरर
CWC19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से जेसन रॉय बाहर हुए
CWC19: इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले जेसन रॉय के ठीक होने की उम्मीद जताई है.
![CWC19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से जेसन रॉय बाहर हुए jason roy ruled out of clash against australia 2019 cricket world cup CWC19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से जेसन रॉय बाहर हुए](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Untitled-design-2019-06-08T230817.636.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से पिछले दो मुकाबले नहीं खेल पाए स्टार ओपनर जेसन रॉय धूर विरोधी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जेसन रॉय को सोमवार को अपनी फिटनेस साबित करनी थीं, लेकिन वो बल्लेबाजी नहीं पाए.
14 जून को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में जेसन रॉय हैमस्ट्रिंग की वजह मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद जेसन रॉय श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे. उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले जेसन रॉय फिट हो जाएंगे.
रॉय की फिटनेस के बारे में बात करते हुए इंग्लैंड के कैप्टन इयान मोर्गन ने कहा, ''देखते हैं क्या होगा. जेसन रॉय का नहीं होना हमारे लिए बड़ा झटका है. रॉय ने बेहतरीन परफॉर्म किया है और पिछले काफी समय से वो टीम का हिस्सा हैं.''
रॉय की गैरमौजूदगी में जेम्स विंस बेयरस्टो के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि विंस दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 14, जबकि श्रीलंका के खिलाफ 26 रन की पारी खेली. हालांकि मोर्गन ने विंस पर भरोसा जताया है और उम्मीद की जा रही है वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.
टू्र्नामेंट की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को खिताब के दावेदारों में शामिल किया जा रहा था. पर पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल हुई है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीन में से दो मुकाबले जीतने होंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion