World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से पिछले दो मुकाबले नहीं खेल पाए स्टार ओपनर जेसन रॉय धूर विरोधी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जेसन रॉय को सोमवार को अपनी फिटनेस साबित करनी थीं, लेकिन वो बल्लेबाजी नहीं पाए.
14 जून को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में जेसन रॉय हैमस्ट्रिंग की वजह मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद जेसन रॉय श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे. उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले जेसन रॉय फिट हो जाएंगे.
रॉय की फिटनेस के बारे में बात करते हुए इंग्लैंड के कैप्टन इयान मोर्गन ने कहा, ''देखते हैं क्या होगा. जेसन रॉय का नहीं होना हमारे लिए बड़ा झटका है. रॉय ने बेहतरीन परफॉर्म किया है और पिछले काफी समय से वो टीम का हिस्सा हैं.''
रॉय की गैरमौजूदगी में जेम्स विंस बेयरस्टो के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि विंस दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 14, जबकि श्रीलंका के खिलाफ 26 रन की पारी खेली. हालांकि मोर्गन ने विंस पर भरोसा जताया है और उम्मीद की जा रही है वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.
टू्र्नामेंट की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को खिताब के दावेदारों में शामिल किया जा रहा था. पर पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल हुई है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीन में से दो मुकाबले जीतने होंगे.
CWC19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से जेसन रॉय बाहर हुए
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jun 2019 05:23 PM (IST)
CWC19: इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले जेसन रॉय के ठीक होने की उम्मीद जताई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -