पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर लिया.


इंग्लैंड की इस जीत में ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय का अहम योगदान रहा. पाकिस्तान के खिलाफ मिली 341 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने शानदार 114 रनों की शतकीय पारी खेली.


इस शतकीय पारी के बाद रॉय ने कहा, ''यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन शतक था, मैंने जिस परिस्थिति में यह पारी खेली यह मेरे लिए यह बिल्कुल आसान नहीं था. मैं यह शतक मेरे परिवार की सबसे प्यारी सदस्य अपने बेटी के नाम करता हूं''


दरअसल हाल ही में पिता बने रॉय की बेटी की तबियत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले रॉय अपनी बेटी के पास अस्पताल में ही थे. रॉय मैच से ठीक पहले स्टेडियम पहुंचे और टीम के लिए मैच जिताउ पारी खेली.


पाकिस्तान के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद रॉय फौरन अपनी बेटी के पास अस्पताल चले गए.


रॉय ने अपनी पारी में 89 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 4 छक्के जड़े. वनडे में जेसन रॉय का यह आठवां शतक था.