India vs Ireland T20I Series: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद अब उन्हें अगली सीरीज आयरलैंड दौरे पर खेलनी है. 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है. हालांकि लगभग साल भर बाद फिट होकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को इस टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 18 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज के जरिए बुमराह अपनी मैच फिटनेस को साबित करने की कोशिश करेंगे.
जसप्रीत बुमराह भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के बतौर 11वें कप्तान बनने जा रहे हैं. 17 साल पहले टीम इंडिया ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला खेला था जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी की थी. इसके बाद से अब तक कुल 10 प्लेयर्स भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी को निभा चुके हैं. इसमें सबसे अधिक 72 मैचों में कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की है.
टी20 फॉर्मेट में पहली बार भारत के लिए कोई स्पेशलिस्ट गेंदबाज कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालते हुए दिखाई देगा. भारत की तरफ से अब तक जिन 10 खिलाड़ियों ने कप्तानी की जिम्मेदारी को निभाया है उसमें धोनी के नेतृत्व ने टीम ने सर्वाधिक 41 मैचों को अपने नाम किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में 39, कोहली की कप्तानी में 30 और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 मुकाबले जीते हैं.
इनके अलावा सुरेश रैना ने 3, अजिंक्य रहाणे ने 2, धवन ने 3, ऋषभ पंत 5 जबकि केएल राहुल ने भी 1 मुकाबले में भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी को निभाया है. वहीं आगामी एशियन गेम्स में होने वाले टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा ऋतुराज गायकवाड़ संभालते हुए नजर आयेंगे, जो इस फॉर्मेट में भारत के 12वें कप्तान बन जायेंगे.
आयरलैंड दौरे पर रहेगी कई युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें
18 अगस्त से शुरू होने वाली आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं. इसमें यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के अलावा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा पर भी चयनकर्ताओं की नजरें रहेंगी. वहीं बुमराह के अलावा लंबे समय के बाद वापसी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा की भी फिटनेस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
यह भी पढ़ें...
पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में इमरान खान को नहीं मिली जगह! आखिर पीसीबी ने ऐसा क्यों किया?