India Vs England: एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) की पहली पारी में (Indian Team) भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 16 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रन जड़ दिए. बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बना डाले. हालांकि इसमें नो बॉल और एक्सट्रा के रन भी शामिल हैं. इसके साथ कप्तान बुमराह 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 


ब्रॉड के ओवर में जड़े 35 रन
बुमराह ने डेब्यू कप्तान के रूप में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले बिशन बेदी ने 1976 में बतौर कप्तान 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए थे. बुमराह ने इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन जड़े. बुमराह ने ब्रॉड के ओवर में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं ब्रॉड ने एक वाइड का चौका भी दिया. इसके साथ ही ब्रॉड के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं.






पंत और जडेजा ने जड़ा शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार शतक जड़ा.पंत मैच के पहले दिन 146 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि जडेजा मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं बुमराह 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट झटके. 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: 'शेर' अभी बूढ़ा नहीं हुआ...40 की उम्र में जेम्स एंडरसन ने कर दिखाया ये बड़ा कारनामा


IND vs ENG 5th Test: रविंद्र जडेजा ने जड़ा शतक तो खुशी से झूम उठे विराट कोहली, वायरल हुआ रिएक्शन