India vs Bangladesh 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शानदार बॉलिंग की है. बुमराह ने इस मुकाबले के जरिए 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं. वे भारत की ओर से 400 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज हैं. बुमराह ने पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही वे एक खास लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.


बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 196 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 227 पारियों में खबर लिखने तक 400 विकेट झटके. बुमराह का एक पारी में 19 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में भी घातक गेंदबाजी की है. 


बुमराह ने तोड़ा भज्जी का रिकॉर्ड -


बुमराह ने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने भारत के लिए सबसे कम पारियों में 400 विकेट लेने के मामले में भज्जी को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह ने 227 पारियों में यह कारनामा किया है. जबकि हरभजन ने 237 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं. उन्होंने 216 पारियों में 400 विकेट ले लिए थे. जबकि कपिल देव ने 220 पारियों में 400 विकेट पूरे किए थे.


तेज गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर बुमराह -


टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह छठे नंबर पर आ गए हैं. कपिल देव इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 687 विकेट झटके हैं. जहीर खान 610 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जवागल श्रीनाथ तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 551 विकेट लिए हैं.


बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह का कहर -


जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान दमदार गेंदबाजी की. उन्होंने खबर लिखने तक 8 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट झटके हैं. इस दौरान 1 मेडन ओवर भी निकाला है. बुमराह ने शदमन इस्लाम, मुशफिकुर रहीम और हसन महमूद को आउट किया.


 






यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: 'रफ्तार का शिकार' बना बांग्लादेश, चेन्नई में आकाश दीप-बुमराह के साथ सिराज ने काटा गदर