पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह उनके समय में उन्हें गेंदबाजी करते तो उन्हें खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती. क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए रज्जाक ने कहा कि जब वो खेला करते थे तो उनके जमाने में बुमराह से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज होते थे. रज्जाक ने कहा, ''वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों का सामना करने के बाद अगर मैं अभी खेलता तो बुमराह से मुझे कोई दिक्कत नहीं होती और मैं उन्हें बहुत मारता.''


'' मैंने ग्लैन मैग्रा और वसीम अकरम जैसे खतरनाक गेंदबाजों के आगे खेला है. ऐसे में बुमराह मेरे सामने बच्चे हैं. मैं उन्हें आसानी से मारता. रज्जाक का वनडे करियर साल 1996 से लेकर साल 2011 तक था. साल 2002 में वो दुनिया के नंबर 2 ऑल राउंडर थे''

बुमराह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनका एक्शन थोड़ा अजीब है जिसकी वजह से उनकी सीम सही तरीके से पिच पर पड़ती है. इसलिए वो इतने असरदार हैं.

बता दें कि इससे पहले अब्दुल रज्जाक ने कहा था कि वो हार्दिक पंड्या में काफी टैलेंट देखते हैं. और ऐसे में उनकी कुछ कमियों को दूर करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर बीसीसीआई उन्हें इजाजत देगी तो वो उन्हें दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बना सकते हैं.