T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, वर्ल्ड कप के लिए फिट हुए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल
T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान इसी हफ्ते होना है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट हैं.
T20 World Cup: अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर है. टीम इंडिया के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने फुल फिटनेस हासिल कर ली है. स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी अब पूरी तरह से फिट हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान होना है और इन दोनों तेज गेंदबाजों की वापसी पूरी तरह से तय है.
चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए. टीम इंडिया को इन दोनों गेंदबाजों की कमी बहुत ज्यादा खली और वह फाइनल में क्वालीफाई किए बिना ही बाहर हो गई.
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने इस दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस हासिल करने पर काम किया. क्रिकबज का दावा है कि दोनों खिलाड़ी अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर चुके हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
आवेश खान का बाहर होना तय
हालांकि इन दोनों के अलावा वर्ल्ड कप की टीम में कई और बदलाव होने की संभावना है. रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो चुके हैं. अक्षर पटेल अब टीम में उनकी जगह लेंगे. युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर होंगे. आर अश्विन और रवि बिश्नोई में से किसी एक को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.
एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार के अलावा अर्शदीप और आवेश खान को भी मौका दिया गया था. आवेश खान का टीम से बाहर होना तय है. वहीं अगर टीम इंडिया मोहम्मद शमी पर भरोसा जताती है तो फिर अर्शदीप सिंह को भी बाहर बैठना पड़ सकता है.
दीपक हुड्डा की जगह टीम में फाइनल मानी जा रही है. लेकिन ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. बैकअप विकेटकीपर के तौर केएल राहुल टीम इंडिया में मौजूद रहेंगे.