Jasprit Bumrah & Mohammed Siraj Video: केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इस टेस्ट में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके. वहीं, इस टेस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोहम्मद सिराज बता रहे हैं कि कैसे जसप्रीत बुमराह ने उन्हें शानदार गेंदबाजी करने में मदद की.
प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज ने क्या कहा?
इस वीडियो मोहम्मद सिराज कह रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह ने अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करने में मदद की. जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज से कहा कि बस अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करते रहना है, बहुत ज्यादा करने की जरूरत नहीं है. साथ ही मोहम्मद सिराज ने कहा कि पिछले टेस्ट में अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी नहीं कर पाया, जिस कारण विपक्षी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए, लेकिन हमने अपनी पिछली गलतियों से सीखा. जिसकी बदौलत केपटाउन टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी कर पाया.
'मोहम्मद सिराज लगातार अपनी लाइन और लेंग्थ से जूझ रहे थे, लेकिन...'
वहीं, जसप्रीत बुमराह ने कहा कि पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज लगातार अपनी लाइन और लेंग्थ से जूझ रहे थे. जिसके बाद मैंने कहा कि बस अच्छी लाइन पर लगातार गेंदबाजी करने की जरूरत है. मसलन, इस मैच में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज वीडियो में आगे कह रहे हैं कि जसप्रीत मैच शुरू होने के शुरूआत में ही बता देते हैं कि किस लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करना चाहिए, इससे मुझे काफी मदद मिलती है. बताते चलें कि मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ मैच से नवाजा गया. जबकि जसप्रीत बुमराह और डीन एल्गर को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया.
ये भी पढ़ें-