IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हर मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसा प्लान क्यों बनाया गया?
IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का वर्क लोड मैनेज किया जाएगा. इसके तहत वो हर मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे.
![IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हर मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसा प्लान क्यों बनाया गया? Jasprit Bumrah and Siraj not to be part of playing 11 in every test against England IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हर मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसा प्लान क्यों बनाया गया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/14/1ddb31701c560274922faad64cc643f51705232765597127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs ENG: 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया बदली हुई रणनीति के साथ नज़र आने वाली है. इस रणनीति के तहत जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हर मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, वर्क लोड मैनेज करने के लिए टीम इंडिया तेज गेंदबाजों के रोटेशन पर काम करेगी. इसी प्लान के तहत तेज गेंदबाजों को सीरीज के दौरान आराम देने का फैसला लिया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा मुकेश कुमार और आवेश खान को भी जगह मिली है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी तेज गेंदबाज सभी 5 मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होगा. हालांकि अभी तक मोहम्मद शमी के खेलने पर सवाल कायम हैं.
चोटिल होने की वजह से मोहम्मद शमी पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. मोहम्मद शमी ने हालांकि यह दावा किया है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा जरूर बनेंगे. मोहम्मद शमी की फिटनेस लगातार बेहतर हो रही है. सीरीज के दो मैच होने के बाद मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनज़र भी बुमराह, सिराज और शमी का वर्क लोड मैनेज किया जाएगा.
स्पिनर्स की भूमिका होगी अहम
भारतीय जमीन पर सीरीज होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ स्पिनर्स की भूमिका अहम होने वाली है. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी रखा गया है. ऐसी संभावना है कि इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी. ऐसा भी हो सकता है कि अगर किसी मैदान पर पिच पूरी तरह से स्पिनर्स के लिए मददगार हो तो मैनेजमेंट चार स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला कर ले. हालांकि प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाजों का रोल भी अहम रहने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)