Jasprit Bumrah and Wasim Akram: क्रिकेट में एक कहावत है. कहते हैं, बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं और गेंदबाज टूर्नामेंट... आज हम दो ऐसे ही गेंदबाजों की बात करने वाले हैं, जो अपने अपने समय के सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाज हैं. हम बात करेंगे मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की और अपने समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज वसीम अकरम की.
भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के वसीम अकरम दोनों एक ही शैली के गेंदबाज हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे. तो यहां हम आपकी सारी दुविधा खत्म करने वाले हैं. डिटेल में समझिए कि कैसे दोनों दिग्गजों की सफलता की राज एक जैसा ही है.
छोटे रन-अप से बड़े बड़े बल्लेबाजों को किया चित
जसप्रीत बुमराह की तरह ही वसीम अकरम का रन-अप भी काफी छोटा था. वहीं जिस तरह बुमराह गेंदबाजी करते समय गेंद रिलीज करने से पहले जंप नहीं करते हैं, उसी तरह वसीम अकरम भी गेंदबाजी के दौरान बॉल रिलीज करने से पहले जंप नहीं करते थे. अगर आप वसीम अकरम के पुराने वीडियो देखेंगे या आपने अकरम को गेंदबाजी करते हुए देखा है और अब जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी भी देखी है तो साफ देख पाएंगे कि इसी कारण दोनों कंट्रोल के साथ सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने में माहिर रहे. बेमिसाल कंट्रोल की वजह से ही बुमराह और अकरम छोटे रन-अप से भी बड़े बड़े बल्लेबाजों को चित करने में सफल रहे.
गौतम गंभीर और वसीम अकरम ने बताई बुमराह की खासियत
टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज नहीं देखा. वह मौजूदा समय में सबसे घातक गेंदबाज हैं. गंभीर ने कहा था कि बुमराह किसी एक फॉर्मेट के गेंदबाज नहीं हैं, और यही उनकी खासियत है कि वह सबसे सफल हैं.
बुमराह की खासियत के बारे में गंभीर ने कहा कि उनका कंट्रोल उन्हें सबसे अच्छा गेंदबाज बनाता है. वह जो चाहते हैं, वो करते हैं, क्योंकि उनका कंट्रोल शानदार है. वह अपने हर प्लान में सफल हो जाते हैं, क्योंकि उनका कंट्रोल बेहतर है.
वहीं खुद वसीम अकरम ने भी कहा था कि जब बेहतरीन तेज गेंदबाज की बात आती है तो सबसे पहले फॉर्मेट की बात होती है. लाल गेंद से कोई बेहतर होता और सफेद गेंद से कोई. पर बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जो दोनों बॉल से शानदार हैं. अकरम कहते हैं कि उसके पास स्विंग है. वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराता है. अच्छे पेस से गेंदबाजी करता है, और सबसे अहम सटीक यॉर्कर करता है. बुमराह का एक्स फैक्टर यह है कि वह समझ गया है कि किस बल्लेबाज को कैसे आउट करना है, और जो गेंदबाज आउट करना जानता है, वो बेहद खतरनाक होता है.
वसीम अकरम भी कहलाते थे स्विंग के जादूगर
90 के दशक में वसीम अकरम से बेहतर गेंदबाज कोई नहीं था. अकरम को स्विंग का जादूगर कहा जाता था. वनडे क्रिकेट में अकरम के नाम 500 से ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी 400 से ज्यादा विकेट लिए. अकरम की खासियत भी यही थी कि वह जितने अच्छे रेड बॉल के बॉलर थे, उतने ही अच्छे सफेद गेंद से भी थे. अकरम दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले बिना ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने 2021 में वसीम अकरम की गेंदबाजी करते हुए कहा था कि अकरम छोटे से रन-अप से बेहद तेज गेंदबाजी करते थे. वह सेम पेस पर गेंद को स्विंग भी करा देते थे. अगर आप पुराने दिग्गजों के कमेंट पढ़ें या सुनें तो आपको पता चलेगा कि वसीम अकरम की वही खासियत थी, जो जसप्रीत बुमराह की है.