एक्सप्लोरर
Advertisement
जसप्रीत बुमहार और युजवेंद्र चहल ने कुछ इस अंदाज में फैंस का किया शुक्रिया, ट्विटर पर डाला ये स्पेशल मैसेज
इस बीच एक तरफ जहां कई सारे फैंस उदास हैं तो वहीं कई फैंस ऐसे हैं जो टीम इंडिया का सपोर्ट कर रहे हैं. स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालने वाले युजवेंद्र चहल ने भी टीम इंडिया को लेकर और फैंस को लेकर ट्वीट किया.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम अब इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम की खराब शुरूआत के कारण टॉप ऑर्डर का एक भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया और टॉप के तीनों बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. इस सूची में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट शामिल थे. लेकिन इस बीच जब धोनी और जडेजा ने पारी को संभालना शुरू किया तो स्टेडियम में बैठे फैंस की आस एक बार फिर बनने लगी थी. लेकिन उस वक्त भारतीय टीम पूरी तरह से मैच तब हार गई जब धोनी भी रन आउट हो गए.
इस बीच एक तरफ जहां कई सारे फैंस उदास हैं तो वहीं कई फैंस ऐसे हैं जो टीम इंडिया का सपोर्ट कर रहे हैं. इसी को देखते हुए अब भारतीय टीम के टॉप 2 गेंदबाजों ने भी भारतीय फैंस का शुक्रियाअदा किया है. टीम के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला और लिखा कि, '' मेरे सभी टीम मेंमबर्स का बहुत बहुत धन्यवाद, मेरे कोच, सपोर्ट स्टाफ, हमारा परिवार और सबसे जरूरी वो फैंस जिन्होंने हमें अंत तक सपोर्ट किया. हमारे पास जितना था हमने उतना दिया.''A big thank you to all my team members, our coaches, support staff, our families and most importantly to all the undying support from all of you! We gave it everything we had! 🇮🇳 pic.twitter.com/nXp9GmWhIK
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 11, 2019
वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालने वाले युजवेंद्र चहल ने भी टीम इंडिया को लेकर और फैंस को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, '' हमारा एक लक्ष्य था कि हम ये वर्ल्ड कप जीते लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको अपने भावनाओं के बारे में बता नहीं सकता. शुक्रिया उन सभी फैंस का जो हमारे साथ थे. जय हिंद.'' बता दें कि भारत को मैच हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा. इन दोनों टीमों में से जो टीम जीतेगी वो सीधे न्यूजीलैंड के साथ 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल खेलेगी.We had one goal, to win the world cup but we fell short. Can't describe the emotions, but a very big thank you to the fans who were and always are behind us. Jai hind 🇮🇳 pic.twitter.com/3ll0MZq0rx
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) July 10, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement