इस बीच एक तरफ जहां कई सारे फैंस उदास हैं तो वहीं कई फैंस ऐसे हैं जो टीम इंडिया का सपोर्ट कर रहे हैं. इसी को देखते हुए अब भारतीय टीम के टॉप 2 गेंदबाजों ने भी भारतीय फैंस का शुक्रियाअदा किया है.
टीम के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला और लिखा कि, '' मेरे सभी टीम मेंमबर्स का बहुत बहुत धन्यवाद, मेरे कोच, सपोर्ट स्टाफ, हमारा परिवार और सबसे जरूरी वो फैंस जिन्होंने हमें अंत तक सपोर्ट किया. हमारे पास जितना था हमने उतना दिया.''
वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालने वाले युजवेंद्र चहल ने भी टीम इंडिया को लेकर और फैंस को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, '' हमारा एक लक्ष्य था कि हम ये वर्ल्ड कप जीते लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको अपने भावनाओं के बारे में बता नहीं सकता. शुक्रिया उन सभी फैंस का जो हमारे साथ थे. जय हिंद.''
बता दें कि भारत को मैच हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा. इन दोनों टीमों में से जो टीम जीतेगी वो सीधे न्यूजीलैंड के साथ 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल खेलेगी.