(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jasprit Bumrah News: बुमराह ने पहनी 1 लाख 13 हजार की शर्ट, जानें क्या है इसकी खासियत
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसे उनके फैंस काफी लाइक कर रहे हैं. बुमराह सितंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं.
Jasprit Bumrah Balenciaga Shirt: जसप्रीत बुमराह ने दो महीने से ज्यादा वक्त से भारतीय टीम के लिए किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है. वह सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं. क्रिकेट से दूर होने की वजह चोट है. वह अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. चोटिल होने की वजह से वह टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे. इसके बावजूद सुर्खियों में कैसे रहा जाए इस कला में बुमराह माहिर हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसे उनके चाहने वाले काफी लाइक कर रहे हैं.
बुमराह ने शेयर की फोटो
जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वह फ्रांस के मशहूर ब्रांड बैलेंसियागा का शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. बैलेंसियागा कोई आम ब्रांड नहीं जिसे हर कोई खरीद ले. इसे वही खरीद सकता है जिसके यहां मोटी कमाई आती हो. बुमराह ने जो शर्ट उसकी कीमत करीब 1 लाख 13 हजार रुपये है. फोटो कैप्शन में बुमराह ने लिखा, हो सड़ती है दुनिया यारां दी चढ़त तों रोकिया न रुकदा एह बैहम कड्ड दो मैं किहा दब्बन दबाउन वाली गल्ल छड्ड दो रख दिंदा पट्ट के गभरू जड़ तों. उनकी इस तस्वीर पर अब तक हजारों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं.
बैलेंसियागा ब्रांड की खासियत
बैलेंसियागा ब्रांड की स्थापना 1919 में स्पेन के शहर बास्क में की गई. लेकिन वहां सिविल वॉर के बाद इसका एक स्टोर 1937 में पेरिस में खोला गया. बैलेंसियागा पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के आइटम ज्यादा तैयार करता है. इसकी खासियत को देखते हुए दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस ब्रांड का इतना क्रेज था कि लोग जान जोखिम में डालकर बैलेंसियागा ब्रांड के कपड़े देखने यूरोप जाते थे. काले-भूरे और गुलाबी फेब्रिक से तैयार किए गए आइटम्स काफी लोकप्रिय हुए. बैलेंसियागा ड्रेस के अलावा फुट वियर, हैंडबैग और एसेसरीज का भी उत्पादन करता है.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG: अनोखे अंदाज़ में खेलते हुए दिखे जो रूट, खुद को बनाया बाएं हाथ का बल्लेबाज़, वीडियो वायरल
IND vs BAN 1st ODI: बांग्लादेश के सामने भारतीय बैटिंग ऑर्डर हुआ फ्लॉप तो फैंस ने धोनी को किया याद