टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नए नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह पहले ऐसे गेंदबाज हैं जो कि वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बने हैं. बुधवार को जारी हुई आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने यह मुकाम हासिल किया. जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी हासिल किया. महज 34 मैच खेलने के बाद ही जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का पायदान हासिल कर लिया है. बुमराह के अलावा अश्विन और जडेजा भी टॉप 10 गेंदबाजों में शुमार हैं.


जसप्रीत बुमराह भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन को पछाड़कर ही टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बने हैं. ताजा रैंकिंग में अश्विन को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने तीन स्थान की छलांग लगाई है. बुमराह 881 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पॉजिशन पर काबिज हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज रबाडा रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं. रबाडा के पास 851 प्वाइंट्स हैं. आर अश्विन 841 प्वाइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज हैं. भारत के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा 746 प्वाइंट्स के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में 9वें पायदान पर खिसक गए हैं.


बुमराह ने की जोरदार वापसी


जसप्रीत बुमराह की वापसी को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कमबैक के तौर पर भी देखा जा सकता है. 2022 में जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के चलते करीब 1 साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे. पिछले साल लिमिटिड ओवर्स के जरिए बुमराह ने क्रिकेट मैदान पर वापसी की. इस साल की शुरुआत में महज 4 टेस्ट खेलने के बाद ही जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन का पायदान हासिल कर लिया है. बुमराह की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर 9 विकेट लेकर कमाल कर दिखाया और इतिहास रच दिया.