Jasprit Bumrah Blunt Reply to Critics: स्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने सोमवार रात बुमराह के विश्व कप से बाहर होने की पुष्टि की थी. हालांकि बोर्ड द्वारा अभीतक बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है.


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज से हुए थे बाहर
लंबे समय से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह हाल ही में एनसीए में रिहैब से गुजरने के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे थे. उनका नाम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणं अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी था. हालांकि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले खेलते हुए चोटिल हो गए थे. जिस कारण बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पहले टी20 में बाहर थे. पहले मैच के बाद बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि चोट के कारण बुमराह सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं बुमराह के बाहर होने के बाद आलोचकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर पर घेरते हुए कहा था कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा उपलब्ध होते हैं वहीं भारत के लिए खेलने के समय वह चोटिल हो जाते हैं. अब इन बातों पर जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है.


बुमराह ने दिया आलोचकों को जवाब
इन बातों पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करारा जवाब दिया है. बुमराह ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि आप अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचेंगे अगर आप हर भोकने वाले कुत्ते पर पत्थर मारते रहेंगे.


वहीं टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बुमराह ने कहा था कि मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में उनके अभियान के माध्यम से टीम को सपोर्ट करूंगा.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: शाकिब अल हसन के बैटिंग ऑर्डर में हो सकता है बदलाव, टी20 वर्ल्ड कप इस नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे


IND vs SA: Team India के लिए इस साल वनडे मैचों में 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, जानें कैसा रहा अब तक का प्रदर्शन