Watch: हैदराबाद टेस्ट के हीरो ओली पोप की जसप्रीत बुमराह ने कुछ यूं उड़ाई गिल्लियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
IND vs ENG 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार यॉर्कर पर ओली पोप को चलता किया. जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर का ओली पोप के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद का नजारा देखने लायक था.
![Watch: हैदराबाद टेस्ट के हीरो ओली पोप की जसप्रीत बुमराह ने कुछ यूं उड़ाई गिल्लियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Jasprit Bumrah Bowled Ollie Pope Video Goes Viral In Social Media IND vs ENG 2nd Test Watch: हैदराबाद टेस्ट के हीरो ओली पोप की जसप्रीत बुमराह ने कुछ यूं उड़ाई गिल्लियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/5ce0924ebb80315935e2ddaf6188810e1706953831844428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasprit Bumrah Bowled Ollie Pope: हैदराबाद में भारतीय टीम जीतते-जीतते हार गई. टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 190 रनों की मजबूत बढ़त मिली थी. लेकिन ओली पोप के शानदार शतक ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैदराबाद में ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेली थी. लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में ओली पोप टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विशाखापट्टनम टेस्ट में ओली पोप 23 रन बनाकर चलते बने. जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार यॉर्कर पर ओली पोप को चलता किया. जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर का ओली पोप के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद का नजारा देखने लायक था. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ओली पोप के बोल्ड होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
"Hey Alexa, please play Jasprit Bumrah"
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 3, 2024
"𝐒𝐨𝐫𝐫𝐲, 𝐉𝐚𝐬𝐩𝐫𝐢𝐭 𝐁𝐮𝐦𝐫𝐚𝐡 𝐢𝐬 𝐮𝐧𝐩𝐥𝐚𝐲𝐚𝐛𝐥𝐞"#JaspritBumrah #INDvENGpic.twitter.com/s1CG6ZP0vW
अब तक विशाखापट्टनम टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
विशाखापट्टनम टेस्ट की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 396 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 209 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. इंग्लैंड के लिए जिम्मी एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद को 3-3 कामयाबी मिली. टॉम हॉर्टली ने 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 180 रन है. इस वक्त बेन स्टोक्स और रेहान अहमद क्रीज पर हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. कुलदीप यादव को 2 और अक्षर पटेल ने 1 अंग्रेज बल्लेबाज को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: सिक्स से सेंचुरी, चौके से दोहरा शतक, यशस्वी जयसवाल को क्यों कहा जा रहा है डॉन ब्रैडमैन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)