Jasprit Bumrah Practice Team India: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही वापसी कर सकते हैं. बुमराह चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब वे वापसी के लिए लगभग तैयार हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. बुमराह फिलहाल बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और वहां प्रैक्टिस कर रहे हैं.


बुमराह का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. एक ट्विटर यूजर ने बुमराह का वीडियो ट्वीट किया है. इसमें वे नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं. बुमराह ने मार्च में सर्जरी करवाई थी. इसके बाद वे रिहैब से गुजरे. अब एनसीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं. बुमराह पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की निगाहें बनी हुई हैं. वे लगातार उनकी ट्रेनिंग का ध्यान रख रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक बुमराह नेट्स में अब 8 से 10 ओवर फेंक रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बुमराह को एशिया कप के लिए टीम में जगह देना चाहेगा. वहीं वे भारत के आयरलैंड दौरे के लिए भी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.


गौरतलब है कि बुमराह टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट झटके हैं. वे इस फॉर्मेट में दो बार पांच-पांच विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट लिए हैं. वे 60 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें 70 विकेट चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला सितंबर 2022 में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 मैच के बाद से वे बाहर चल रहे हैं.


 






यह भी पढ़ें : Virat Kohli IND vs WI: कोहली दूसरे टेस्ट बनाएंगे रिकॉर्ड, त्रिनिदाद में छू लेंगे 500 का आंकड़ा