Test Rankings: बुमराह ने तोड़ा अश्विन का ऑल टाइम रिकॉर्ड, टेस्ट रैंकिंग में कर दिया कमाल
Jasprit Bumrah IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है. उन्होंने अश्विन के ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Jasprit Bumrah IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है. उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है. वे सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर हैं. उन्हें 907 रेटिंग पॉइंट मिले हैं. टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है.
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में कुल 9 विकेट झटके. हालांकि टीम इंडिया यह मैच जीत नहीं सकी. उसे ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से हराया. हालांकि बुमराह का परफॉर्मेंस अच्छा रहा. बुमराह टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं. इसके साथ-साथ उनका रेटिंग पॉइंट भी बढ़ गया है. भारत की ओर से बुमराह टॉप 5 में इकलौते गेंदबाज हैं. टॉप 10 में जडेजा शामिल हैं. वे 10वें पायदान पर हैं.
बुमराह ने तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड -
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड टॉप बॉलर्स में शुमार हैं. उन्होंने अश्विन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह को 907 रेटिंग पॉइंट मिले हैं. वे सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. अश्विन का बेस्ट 904 रह चुका है.
टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में यशस्वी को मिला फायदा -
टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में यशस्वी जयसवाल को फायदा हुआ है. यशस्वी ने एक स्थान की छलांग लगाई है. वे चौथे पायदान पर आ गए हैं. यशस्वी को 854 रेटिंग पॉइंट मिले हैं. वे भारत की ओर से टॉप 10 में इकलौते खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत 12वें पायदान पर हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. शुभमन गिल 20वें पायदान पर हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 20 में भी शामिल नहीं हैं. कोहली 24वें पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की उम्मीदों पर फिरेगा पानी, सिडनी टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन! आ गया मौसम का अपडेट