Jasprit Bumrah Most Wickets Series in Australia: जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो अब ऑस्ट्रेलिया में खेली गई किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी में भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है. सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 30 विकेट ले चुके थे और अब 2 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है.
बिशन सिंह बेदी ने 1977-78 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 31 विकेट लिए थे. उस रिकॉर्ड को 47 साल के बाद जसप्रीत बुमराह ने ध्वस्त कर डाला है. सिडनी टेस्ट के पहले ही दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपना 31वां विकेट ले चुके थे. वहीं दूसरे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने मार्नस लाबुशेन को आउट करके सीरीज में अपना 32वां विकेट चटकाया.
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह - 32 विकेट (2024-25)
बिशन सिंह बेदी - 31 विकेट (1977-78)
बीएस चंद्रशेखर - 28 विकेट (1977-78)
ईएएस प्रसन्ना - 25 विकेट (1967-68)
कपिल देव - 25 विकेट (1991-92)
मौजूदा सीरीज का हाल
मौजूदा सीरीज में चार मैच पूरे हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. अब पांचवां टेस्ट बहुत ज्यादा अहम है. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला हार जाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. मगर मैच में उसे जीत मिलती है तो भारतीय टीम को कामना करनी होगी कि आगामी टेस्ट सीरीज में श्रीलंका कम से कम 1-0 के अंतर से ऑस्ट्रेलिया को हराए. वहीं यह पिछले 10 साल में पहली बार होगा जब भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाएगा क्योंकि अब सीरीज ज्यादा से ज्यादा 2-2 से बराबरी पर खत्म हो सकती है. भारत लगातार 4 बार से यह सीरीज जीतता आ रहा है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: 'कोहली भी तो...', रोहित शर्मा के बाहर होने पर गौतम गंभीर के टीममेट ने निकाली भड़ास