Jeff Thompson On Bumrah: 'तीनों फॉर्मेट नहीं खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज का बयान
Jasprit Bumrah: चोट के कारण 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहे हैं जसप्रीत बुमराह. अपने इंटरनेशनल करियर में वह कई बार चोटिल हो चुके हैं.
Jeff Thompson On Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह को अपना करियर लंबा करना है तो उन्हें तीनों फॉर्मेट खेलने का वजन अपने शरीर पर नहीं डालना चाहिए. वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टी20 वर्ल्ड कप मिस करना पड़ा है. इस चोट के कारण वह कुछ महीनों तक मैदान से दूर रह सकते हैं.
थॉमसन ने कहा, "बुमराह अपने शरीर पर काफी वजन देते हैं और वह तीनों फॉर्मेट खेलते हैं इस वजह से उनका चोटिल होना स्वाभाविक है. अब यह निर्णय उन्हें ही लेना होगा कि वह क्या करना चाहते हैं. दर्शक चाहते हैं कि बुमराह लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट खेलें और लोग उनकी गेंदबाजी को देखने के लिए स्टेडियम में आते हैं. लिमिटेड ओवर्स में तो कम गेंदबाज़ी करनी होती है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको अधिक गेंदबाजी करनी पड़ती है. हर साल वर्ल्ड कप होने के कारण लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट का महत्व भी काफी अधिक हो गया है."
इस साल दो बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं बुमराह
इंग्लैंड दौरे के बाद बुमराह ने वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक लिया था. एशिया कप के लिए जब टीम की घोषणा की गई थी तब पता चला था कि बुमराह चोटिल हैं और इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. एशिया कप समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान बुमराह की वापसी हुई थी. हालांकि, इस सीरीज को खेलने के बाद ही वह दोबारा चोटिल हो गए और बाद में स्ट्रेस फ्रैक्चर की बात सामने आने पर वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले विराट कोहली, फोटो वायरल