India vs Afghanistan World Cup 2023: अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के 9वें मैच में उसे 8 विकेट से हराया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट झटके. बुमराह ने विकेट लेने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने इसके जरिए क्रिकेट में फुटबॉल का तड़का लगा दिया. बुमराह की फोटो फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शेयर की है. इस पर फैंस के दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिले.


दरअसल बुमराह ने इंग्लिश फुटबॉलर मार्कस रैशफोर्ड की तरह जश्न मनाया. उन्होंने विकेट लेने के बाद अपने माथे के साइड में एक उंगली रखी. उनकी फोटो मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में बुमराह के साथ-साथ रैशफोर्ड भी नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स समेत कई टीम्स ने कमेंट किया है. फैंस के भी दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिले हैं. रैशफोर्ड मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं. 


गौरतलब है कि बुमराह ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 10 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह और राशिद खान का विकेट लिए. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए. बुमराह के साथ-साथ हार्दिक पांड्या ने भी दो विकेट लिए. उन्होंने गुरबाज और अजमतुल्लाह को आउट किया. 


भारत ने अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य को 35 ओवरों में ही हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने शतक लगाया. उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए. रोहित ने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. विराट कोहली ने नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. ईशान किशन ने 47 रनों का योगदान दिया. 






यह भी पढ़ें : IND vs PAK: तो क्या भारत-पाकिस्तान मैच में खेलेंगे शुभमन? मुकाबले से पहले अहमदाबाद पहुंचे गिल