IND vs AUS Sydney Test: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के घातक गेंदबाज हैं. उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. बुमराह इस सीरीज में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. अब उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. बुमराह भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. लेकिन उन्हें इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में कमाल दिखाना होगा.


बुमराह ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में 30 विकेट झटके हैं. वे सीरीज में विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस हैं. कमिंस और बुमराह के बीच फिलहाल 10 विकेट का फासला है. कमिंस ने 4 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. जबकि मोहम्मद सिराज ने 16 विकेट लिए हैं. अब बुमराह इतिहास रचने के करीब हैं.


बुमराह तोड़ सकते हैं एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड -


दरअसल भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बीएस चन्द्रशेखर के नाम दर्ज है. उन्होंने 1972-73 में खेली 5 मैचों की सीरीज में 35 विकेट झटके थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीनू मांकड़ और सुभाष गुप्ते हैं. इन दोनों ने 34-34 विकेट लिए थे. अब बुमराह इन सभी को पीछे छोड़ सकते हैं. बुमराह को इसके लिए टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में 6 विकेट लेने होंगे. बुमराह ने अगर 6 विकेट ले लिए तो वे 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज -



  • बीएस चन्द्रशेखर - 5 टेस्ट में 35 विकेट, इंग्लैंड का भारत दौरा, 1972-73

  • वीनू मांकड़ - 5 टेस्ट में 34 विकेट, इंग्लैंड का भारत दौरा, 1951-52

  • सुभाष गुप्ते - 5 टेस्ट में 34 विकेट, न्यूजीलैंड का भारत दौरा, 1955-56

  • कपिल देव - 6 टेस्ट में 32 विकेट, पाकिस्तान का भारत दौरा, 1979-80

  • हरभजन सिंह - 3 टेस्ट में 32 विकेट, ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2000-01

  • रविचंद्रन अश्विन – 4 टेस्ट में 32 विकेट, इंग्लैंड का भारत दौरा, 2020-21

  • बिशन सिंह बेदी - 5 टेस्ट में 31 विकेट, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 1977-78

  • रविचंद्रन अश्विन - 4 टेस्ट में 31 विकेट, दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 2015-16

  • जसप्रीत बुमराह - 4 टेस्ट में 30 विकेट, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2024-25


यह भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत का सीरीज हारना तय? सिडनी में टीम इंडिया के आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे आप