IND vs AUS 4th Test, Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल कर दिया है. अपना 44वां टेस्ट खेल रहे बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान 200 विकेट पूरे किए. उन्होंने बर्थडे ब्वॉय ट्रेविस हेड को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की.
2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में घातक गेंदबाजी से बाजी लगभग पलट दी है. उन्होंने एक ही ओवर में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा. सबसे खास बात यह है कि बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 8484 गेंद में 200 विकेट पूरे कर लिए. इस तरह वह सबसे कम गेंद में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं.
विश्व क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम है. वकार यूनिस ने 7725 गेंद में ही टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट ले डाले थे. वर्ल्ड लिस्ट में बुमराह अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
पाकिस्तान के वकार यूनिस- 7725 बॉल में 200 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन- 7848 बॉल में 200 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा- 8153 बॉल में 200 विकेट
भारत के जसप्रीत बुमराह- 8484 बॉल में 200 विकेट
मेलबर्न में अकेले पलट दी बाजी
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अकेले बाजी पलट दी है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 91 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. इसमें चार विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. आज इस टेस्ट का चौथा दिन है. ऐसे में मैच अब भारत की तरफ मुड़ गया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि मार्नस लाबुशेन अभी क्रीज पर डटे हुए हैं और बुमराह की आग उगलती गेंद का डट कर सामना कर रहे हैं.