Jasprit Bumrah Defends Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज गाबा टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके. सिराज ने 23.2 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से 97 रन खर्चे थे. ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के बाद सिराज सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज थे. इस दौरान सिराज को सिर्फ 2 ही विकेट मिले. अब सिराज की इस खराब फॉर्म का उनके साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बचाव किया. 


जहां सिराज को सिर्फ 2 विकेट मिल थे, वहीं बुमराह ने 6 विकेट चटकाए थे. मुकाबले में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद बुमराह ने कहा कि निगल होने के बाद भी सिराज ने ब्रिस्बेन में बॉलिंग करना जारी रखी. बुमराह ने कहा कि सिराज को पता था कि अगर वह बाहर चल गए तो टीम बहुत ज्यादा दवाब में आ जाएगी. 


बुमराह ने कहा, "विकेट और बाकी सभी के संदर्भ में, कुछ दिन आप अच्छी गेंदबाजी करेंगे, विकेट मिलेंगे जैसा कि मैंने उनसे पहले बात की थी और कुछ दिन आप बहुत अच्छी गेंदबाजी नहीं करेंगे लेकिन विकेट आ जाएंगे. यह सारा पैसा बैंक में है, मेरी उनसे यही बातचीत हुई."


आगे सिराज के मोटिवेशन को लेकर बुमराह ने कहा, "आप कुछ ऐसा कर रहे हैं, जो पहले ज्यादा लोगों नहीं किया है. इसलिए मुझे लगता है कि वह अच्छे शेप में है, मुझे यह पता है. मुझे नहीं पता कि और क्या हो रहा है, लेकिन उसका एटीट्यूड बहुत अच्छा है और यह हमारे लिए बहुत बड़ी पॉजिटिव बात है."


बुमराह हैं विकेट लेने के उस्ताद 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने सीरीज में 18 विकेट चटका लिए हैं. लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 13 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं. फिर मोहम्मद सिराज 11 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. पैट कमिंस ने भी अब तक 11 विकेट चटकाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


पृथ्वी शॉ पर श्रेयस अय्यर ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- हम किसी को Babysit नहीं कर सकते...