Team India में एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह को नहीं मिली जगह, मैदान पर वापसी को लेकर मिला अपडेट
India vs Australia: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है.
Jasprit Bumrah India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली है. बुमराह इंजरी की वजह से अभी तक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उनके इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खेलने की उम्मीद है. लेकिन बुमराह को नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से फिटनेस को लेकर क्लियरेंस नहीं मिल सका है. एनसीए उनके वर्कलोड का भी पूरा खयाल रखेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह ने पिछले कुछ दिनों में काफी प्रैक्टिस की है.
बुमराह चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक वे अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. बुमराह ने पिछले कुछ दिनों में प्रैक्टिस मैच खेले हैं. लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर पूरा क्लियरेंस नहीं दिया गया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बुमराह आईपीएल 2023 से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हालांकि इसके साथ-साथ टीम इंडिया बुमराह के वर्कलोड का पूरा खयाल रखेगी. बुमराह को पूरा क्लियरेंस नहीं मिलने की वजह से ही भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से करीब 5 महीने से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. बुमराह ने अभ्यास तो शुरू कर दिया है. लेकिन एनसीए की ओर से ऑल-क्लियरेंस नहीं मिला है. इसी वजह से उन्हें अभी और इंतजार करना होगा.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए 72 वनडे मैच खेल चुके बुमराह ने इस फॉर्मेट में 121 विकेट लिए हैं. वे 60 इंटरनेशनल मैचों में 70 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट झटके हैं. वे टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं.
यह भी पढ़ें : Women's T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने विश्व कप में दर्ज की दूसरी जीत, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 3 रन से हराया