(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC Men’s T20I Team of Decade: जसप्रीत बुमराह को ICC ने भेजा खास तोहफा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
International Cricket Council: 2020 में ICC ने सभी प्रारूपों के प्लेयर ऑफ द डिकेड की घोषणा की थी. टी20 में भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को जगह मिली थी.
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बुमराह ने एक लाल कैप पकड़ रखी है. यह कैप आईसीसी (ICC) टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द डिकेड की है.
बुमराह ने कही ये बात
2020 में ICC ने सभी प्रारूपों के प्लेयर ऑफ द डिकेड की घोषणा की थी. टी20 में भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को जगह मिली थी. इनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया गया था. माही को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. घोषण के करीब 18 माह बाद ICC ने बुमराह को कैप भेजी है. बुमराह ने इस कैप की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा- 'इस सम्मान के लिए धन्यवाद आईसीसी.'
View this post on Instagram
टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
साल 2016 में भारत के लिए टी20 डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह का टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 57 मैच की 56 पारियों में 19.89 और 6.50 की इकॉनमी से 67 विकेट अपने नाम किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था. हालांकि आईपीएल 2022 में वह कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 14 मुकाबलों में 25.53 और 7.18 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किए.
A fast bowler par excellence ✨
— ICC (@ICC) June 10, 2022
Jasprit Bumrah with his ICC Men’s T20I Team of the Decade cap 👏 pic.twitter.com/Uilr65sGk4
ये भी पढ़ें...