जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ? दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे या नहीं? प्रसिद्ध कृष्णा ने खोला बड़ा राज
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को अचानक हॉस्पिटल लेकर जाया गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी में सिर्फ 10 ओवर गेंदबाजी की.
Prasidh Krishna on Jasprit Bumrah Health: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा पांचवा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. भले ही दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 141 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन पिच को देखते हुए यह स्कोर ठीक माना जा रहा है. भारत के लिए परेशानी की बात यह है कि दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह फिट नहीं दिखे. वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सिर्फ 10 ओवर ही गेंदबाजी कर सके. बुमराह को अचानक हॉस्पिटल ले जाया गया. अब टीम के साथी गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की हेल्थ पर अपडेट दिया है.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हर कोई यह जानना चाह रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह गेंदबाजी करेंगे या नहीं? अब इस पर साथी गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जवाब दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने शनिवार को कहा कि कप्तान जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है.
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह चोट के कारण एहतियाती स्कैन (जांच) कराने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट आए. उन्हें यहां लंच के बाद केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इस टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी भारत के लिए काफी अहम होगी, क्योंकि टीम ने अपनी दूसरी पारी में 141 रन पर छह विकेट गंवा दिये हैं और उसकी कुल बढ़त सिर्फ 145 रन की है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, उनकी पीठ में ऐंठन थी. वह स्कैन के लिए गए थे. मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. जब मेडिकल टीम हमें कोई जानकारी देगी, तभी इस बारे में कुछ पता चलेगा.
बुमराह कुल मिलाकर तीन घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे, लेकिन उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं. बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया. बुमराह इससे पहले पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2022 और 2023 के बीच लगभग एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे थे.
सीरीज में पहले ही 32 विकेट ले चुके बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने सुबह के सत्र में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था. लंच के बाद अपने स्पेल में एक ओवर फेंकने के बाद बुमराह को कुछ दिक्कत महसूस हुई. उन्होंने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए. फिर आधिकारिक प्रसारकों ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी और टीम डॉक्टर के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाया.