IND vs NZ Playing XI, Jasprit Bumrah: शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. वहीं, इससे पहले भारतीय प्लेइंग इलेवन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. जसप्रीत बुमराह को टीम मैनेजमेंट ने आराम देने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कम करने और आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर फैसला लिया गया है.


वहीं, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी है. न्यूजीलैंड ने पहले और दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराया. इस तरह कीवी टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. भारतीय टीम तीसरे टेस्ट को जीतकर सूपड़ा साफ होने से बचना चाहेगी. इसके अलावा भारत बेशक सीरीज हार गया हो, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर तीसरा टेस्ट बेहद अहम है. अगर भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में हारती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है.


गौरतलब है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है.


ये भी पढ़ें-


CSK, RCB, गुजरात टाइटंस से राजस्थान रॉयल्स तक... IPL टीमों के बीच इस खिलाड़ी की जबरदस्त डिमांड


दिवाली पर ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया फुस्स, अभिमन्यु ईश्वरन और गायकवाड़ फ्लॉप; ईशान किशन भी रहे फेल