Jasprit Bumrah Practice Session: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, इससे पहले दोनों टीमें टी20 और वनडे मुकाबले में आमने-सामने होगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी. जबकि टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी सीरीज से पहले खुद को तैयार कर रहे हैं.


टेस्ट सीरीज से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं जसप्रीत बुमराह...


बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह जमकर पसीना बहा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज का फोटो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर


जसप्रीत बुमराह के करियर पर नजर डालें तो इस तेज गेंदबाज ने 30 टेस्ट मैचों के अलावा 89 वनडे और 62 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह आईपीएल में 120 मुकाबले खेल चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने 30 टेस्ट मैचों में 21.99 की एवरेज और 48.97 की स्ट्राइक रेट से 128 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. टेस्ट फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 27 रन देकर 6 विकेट है. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 8 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. खासकर, साउथ अफ्रीका में जसप्रीत बुमराह का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: जब राहुल द्रविड़ ने अपना आपा खोया...; साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज को मांगनी पड़ी माफी


IND vs SA: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने एस. श्रीसंथ को किया स्लेज, फिर अगली गेंद पर छक्का लगाकर खूब नाचे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज