2 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरु होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. बुमराह के स्थान पर उमेश यादव को टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में मौका दिया गया है.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी दी. बीसीसीआई ने बताया कि ''बुमराह कमर के निचले हिस्से में माइनर स्ट्रेस फैक्चर की चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.''

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ दौरे से वापसी के बाद बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ से बाहर रखा गया था. लेकिन वनडे क्रिकेट में विश्व के नंबर एक गेंदबाज़ को लेकर ये उम्मीद थी कि वो टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ी का नेतृत्व करेंगे. लेकिन अब वो पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.

बुमराह के स्थान पर अब विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के लिए अनुभवी गेंदबाज़ उमेश यादव को टीम में चुना गया है. हालांकि पहले उनका चयन नहीं होने पर चयनसमिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने ये बताया था कि टीम में बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज़ों के होते हुए यादव का टीम में स्थान बना पाना बेहद मुश्किल था.

प्रसाद ने उस वक्त कहा था कि, ''भारतीय विकेटों पर हम दो से अधिक तेज़ गेंदबाज़ों के साथ नहीं खेलेंगे, इसलिए उमेश यादव के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाना बेहद मुश्किल है.''

लेकिन अब उन्हें बुमराह क चोटिल होने का पूरा फायदा मिला है.

जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन गेंदबाज़ हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी कमाल की गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कुल 2 टेस्ट मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए थे.

उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.24 के लाजवाब औसत से 62 विकेट अपने नाम किए हैं.

जबकि उनकी जगह टीम इंडिया में पहुंचे उमेश यादव ने भारत के लिए कुल 41 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके 119 विकेट हैं.

उमेश की लगभग नौ महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है, उन्होंने आखिरी टेस्ट साल 2018 दिसंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.