IND Vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देने में कामयाब रही है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया की जत में बेहद ही अहम भूमिका निभाई. इस शानदार प्रदर्शन के साथ बुमराह अपने टेस्ट करियर में बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने गेदबाजों के औसत के मामले में मेल्कम मार्शल, जोएल गार्ननर, कॉर्टली एम्ब्रोस और ग्लैन मैक्ग्रा जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है.


ये वे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले 50 साल में बेस्ट औसत के साथ 75 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं. बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए हैं. मार्शल के बाद जोएल गार्नर हैं, जिन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 20.97 की औसत से 259 विकेट लिए हैं.


उनके अलावा कॉर्टनी एम्ब्रोस 98 टेस्ट मैचों में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाए हैं. आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 536 विकेट लिए हैं. मौजूदा आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 21.51 की औसत से 153 विकेट लिए हैं.


स्ट्राइक रेट भी है शानदार


करीब तीन साल के छोटे से टेस्ट करियर में ही बुमराह सबसे बड़े मैच विजेता बनकर उभरे हैं. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का गेंदबाज स्ट्राइक रेट 46.14 का है. इसका मतलब यह हुआ कि बुमराह अपने करीब हर 8 ओवर में एक विकेट निकालते हैं.


वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में भी बुमराह ने कुछ ही सालों में अपने आप को बड़े खिलाड़ी के तौर पर साबित किया है. बुमराह वनडे क्रिकेट में अब तक 108 विकेट ले चुके हैं, जबकि टी20 में उन्हें 59 विकेट हासिल हैं.


इरफान की गेंद पर यूसुफ पठान के बेटे ने लगाया शानदार शॉट, वीडियो हो रहा वायरल