Jasprit Bumrah: पावरप्ले ओवर में जसप्रीत बुमराह का नहीं है कोई जवाब, आंकड़े कर रहे तस्दीक
World Cup 2023: आकड़े बताते हैं कि पावरप्ले ओवर में जसप्रीत बुमराह का कोई तोड़ नहीं है. जसप्रीत बुमराह पावरप्ले ओवर में न सिर्फ विकेट निकाल रहे हैं, बल्कि बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसा रहे हैं.
Jasprit Bumrah In Powerplay: इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. खासकर, भारत के तेज गेंदबाजों का. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. वहीं, आकड़े बताते हैं कि पावरप्ले ओवर में जसप्रीत बुमराह का कोई तोड़ नहीं है. जसप्रीत बुमराह पावरप्ले ओवर में न सिर्फ विकेट निकाल रहे हैं, बल्कि बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में 4 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें कंगारू बल्लेबाज महज 11 रन बना सके. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 1 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.
पावरप्ले ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में महज 9 रन खर्च किए, जबकि 1 अफगान बल्लेबाज को आउट किया. पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट झटके. बांग्लादेश के खिलाफ भी पावरप्ले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हालांकि, इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन इस गेंदबाज के 4 ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाज महज 13 रन बना सके. न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 पावरप्ले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 11 रन दिए, जबकि 1 बल्लेबाज को आउट किया.
ऐसा रहा है वर्ल्ड कप 2023 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 17 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में महज 8 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के 4 पावरप्ले ओवर में 10 रन बना सके. इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के 4 पावरप्ले ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों ने 19 रन बनाए. वहीं, इस वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दसवें नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने 9 मैचों में 16.80 की एवरेज से 15 बल्लेबाजों को आउट किया है.
ये भी पढ़ें-