Jasprit Bumrah Injury: समय से लड़ रहे हैं जसप्रीत बुमराह, सामने है वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की कठिन चुनौती
ICC Cricket World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. वह पीठ की सर्जरी करवाने न्यूजीलैंड गए हैं. बुमराह के आगे विश्व कप 2023 से पहले फिट होने की तगड़ी चुनौती है.
![Jasprit Bumrah Injury: समय से लड़ रहे हैं जसप्रीत बुमराह, सामने है वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की कठिन चुनौती Jasprit Bumrah injury Big challenge to fit before world cup 2023 Jasprit Bumrah Injury: समय से लड़ रहे हैं जसप्रीत बुमराह, सामने है वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की कठिन चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/1d69549d8166b1c26d7751c2f14a09b41678083178629366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasprit Bumrah Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह के लिए इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वह पीठ की चोट से निजात पाने के लिए न्यूजीलैंड सर्जरी करवाने गए हैं. चोटिल होने की वजह से वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार सितंबर 2022 में इंटरनेशनल मैच खेला था. उसके बाद चोटिल होने की वजह से वह टी20 विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए. इस दौरान बुमराह वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट सीरीज नहीं खेल पाए. वह चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. कुल मिलाकर बुमराह के लिए सब कुछ ठीक नहीं है. वह समय से लड़ रहे हैं. ऐसे उनके आगे विश्व कप 2023 से पहले फिट होने की कठिन चुनौती है.
विश्व कप से पहले फिट होने की चुनौती
पीठ में तकलीफ के चलते जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से पहले ही बाहर हो चुके हैं. अब उनके आगे विश्व कप जैसा अहम टूर्नामेंट है. साल 2023 में अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर के विश्व कप का आयोजन भारत में किया जाएगा. अगर वह वक्त से पहले फिट नहीं होते हैं तो उनका वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल हो जाएगा. वैसे भी पीठ की समस्या से छुटकारा पाने में काफी वक्त लगता है. आधिकारिक तौर पर कहा जा रहा है कि बुमराह को अपने पैर पर खड़े होने के लिए चार सप्ताह का वक्त लगेगा. लेकिन रिकवरी की प्रक्रिया लंबी है. क्योंकि रिकवरी के बाद रिहैबिलिटेशन शुरू होगा जिसमें तीन से 5 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में बुमराह के आगे विश्व कप से पहले फिट होने की तगड़ी चुनौती है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 'बुमराह को तय समय तक फिट होना मुश्किल है. जब वह सर्जरी से रिकवर होंगे तो उन्हें रिहैब के लिए जाना होगा. रिहैब खत्म होने के बाद हमें पता चलेगा कि बुमराह कब वापस आएंगे.'
कब हुई बुमराह को समस्या
जुलाई 2022 में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद वह तीसरा मैत नहीं खेले. अगस्त 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए. अगस्त 2022 में समय से फिट नहीं होने से वह एशिया कप से बाहर हो गए. सितंबर 2022 में उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी की. इसी सीरीज में 5 ओवर की बॉलिंग करने के बाद उनकी पुरानी चोट उभर आई. अक्टूबर 2022 में वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. नवंबर में उन्होंने न्यूजीलैंड टूर मिस किया. दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा पाए. जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में थे लेकिन पीठ में दर्द की वजह से नाम वापस ले लिया. फरवरी 2023 में जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: क्या रोहित शर्मा से हो रही है बड़ी चूक? अक्षर पटेल का नहीं कर पा रहे सही से इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)