सिडनी टेस्ट में भारत की मुश्किलें बढ़ीं, मैच के दौरान बुमराह चोटिल; आधा घंटा मैदान से बाहर रहने के बाद स्टेडियम से गए
Jasprit Bumrah Injury: सिडनी टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह अचानक मैदान के बाहर चले गए और फिर करीब आधे घंटे के बाद मेडिकल टीम के साथ बाहर निकले.
Jasprit Bumrah Injury Sydney Test: सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी टेस्ट के बीच टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है. मुकाबले में टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह अचानक मैदान के बाहर चले गए और फिर करीब आधे घंटे के बाद वह मेडिकल टीम के साथ बाहर निकले. ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि वह मेडिकल टीम के साथ किसी तरह के स्कैन के लिए बाहर गए हैं. बुमराह को मेडिकल टीम के साथ कार में जाते देखा गया.
इंग्लिश कॉमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने भी कयास लगाते हुए कहा कि शायद बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन तक बुमराह ने 10 ओवर गेंदबाजी कर ली है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए. हालांकि अब दूसरे दिन बुमराह गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखाई देंगे. बुमराह का इस तरह बाहर जाना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है.
हालांकि अभी बुमराह को लेकर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है कि आखिर क्यों वह अचानक मैदान से बाहर गए. वहीं बॉलिंग के दौरान बुमराह बिल्कुल भी असहज नहीं दिखाई दिए थे. वह लगातार अपनी स्पीड से बॉलिंग करते रहे. लंच के बाद बुमराह मैदान पर वापस आए और सेशन का दूसरा ओवर फेंकने के बाद मैदान के बाहर चले गए.
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
गौरतलब है कि बुमराह अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने सिनडी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी मुकाबले में मैदान से बाहर जाने से पहले कुल 32 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में 30 विकेट अपने नाम किए. फिर सिडनी टेस्ट में वह अब तक 2 विकेट चटका चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 22 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ें...